*सादर नमस्कार।*
*गुजरात मे 2004 से आज तक नियुक्त सभी विभाग के अधिकारियो और कर्मचारीयों के रिटायरमेण्ट के बाद सुरक्षित भविष्य के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गुजरात के आह्वान पर सभी विभागों के जिम्मेदार संगठनो ने गठित राष्ट्रीय सयुंक्त मोर्चे मे विश्वास जताया है और पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु आंदोलन का शुभारम्भ किया है क्योंकि गुजरात के सभी कार्मिको के हितो की रक्षा का कर्तव्य मान आंदोलन का श्री गणेश किया है।*
*इसी क्रम मे 8 अप्रेल को गुजरात के सभी जिलों मे सांय 4 बजे से विशाल धरना और रैली बाद ज़िला कलक्टर महोदय के मार्फत से ज्ञापन देकर सरकार से पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है।*
*इस निमित्त मेरा गुजरात के प्रत्येक कार्मिक से निवेदन है कि आप सब अपने अपने ज़िला स्तरीय विशाल धरने मे मय परिवार पहुच कर अपने परिवार की बेहतरी हेतु सफल बनाए।*
*मेरा गुजरात सरकार से भी निवेदन है प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के हजारों हजारों कार्मिको के हित मे कांग्रेस शासित राज्यों की तरह पुरानी पेंशन पुनः बहाल कर संवेदनशील सरकार का परिचय प्रदान करें।*
*मैं गुजरात के सभी जागरूक शिक्षकों सहित सभी विभाग के कार्मिको से अनुरोध करूंगा कि भिन्न भिन्न विचार धारा और निज सोच से ऊपर उठकर पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु शालाओं और दफ्तरों से 8 अप्रेल 2022 को अपने अपने जिले मे निर्धारित धरना स्थल पर पहुच कर धरने को सफल बनाए अन्यथा अपने को परिवार की भावी पीढ़ी भी माफ़ नहीं करेगी कि आप हमारे हक की लड़ाई के समय क्यों मौन रहे? क्यों कुम्भकरणी नींद मे सोए रहे अतः हर हाल मे पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चे द्वारा प्रस्तावित विशाल धरने को सफल बनाए।*
*निवेदक*
*मोहन पुरोहित*
*राष्ट्रीय उपाध्यक्ष*
*अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ*
*एवं प्रभारी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गुजरात।*




ઉલ્લુ બનાવે છે ? વિદ્યાસહાયકો ની સ્થળ પસંદગી કોને શરૂ કરી છે ?
ReplyDelete